PATNA : मसौढ़ी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर, फुटपाथ से दुकानें भी हटी

पटना। आए दिन बिहार के मसौढ़ी में जाम की स्थिति बनी रहती है। सड़कों के दोनों किनारे बेतरीब ढंग से लगने वाले रिक्शा और ठेला चालक से मसौढी रोजाना जाम से त्राहिमाम हो रहा था। ऐसे में जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम मसौढी प्रीति कुमारी 5 दिनों का स्पेशल ड्राइव चला रही है। खुद सड़कों पर उतरकर मॉनिटरिंग करते हुए सड़कों पर बेतरतीब ढंग से लगे हुए रिक्शा, ठेला को हटाया जा रहा है। सड़क के दोनों किनारो पर बने हुए सरकारी नाला पर बने फुटपाथ को हटाया जा रहा है। इस दौरान तकरीबन तीन दर्जन से अधिक अवैध दुकानों को तोड़कर हटाया गया है। हजारों रुपया का जुर्माना भी काटा गया है, इसके साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई है कि जुर्माना काटने के बाद अगर फिर से दुकान लगाते हैं तो उसे पर प्राथमिक की दर्ज की जाएगी। इस पूरे टीम में नगर परिषद को नोडल पदाधिकारी बनाया गया था। मजिस्ट्रेट के तौर पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, मसौढ़ी थाना के पुलिस आमीन रामाधार सिंह समेत पूरी टीम दलबल के साथ शामिल रहे। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलना शुरू हो चुका है। पांच दिवसीय अतिक्रमण हटाओ स्पेशल ड्राइव के तहत शहर में अतिकर्मण हटाया जाएगा।

About Post Author

You may have missed