September 17, 2025

पटना में वेलेंटाइन-डे पर मुस्तैद रहेगा प्रशासन, कई ट्रैफिक रूट बदले, पार्कों में रहेगी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी

पटना। पटना में वेलेंटाइन-डे पर भीड़ भाड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस 14 फरवरी का ट्रैफिक रूट प्लान तैयार किया है। कर्पूरी गोलंबर से ईको पार्क की ओर वाहनों की नो एंट्री रहेगी। इस रूट पर सिर्फ सरकारी वाहन ही जा सकेंगे। दोपहर 12 बजे से ट्रैफिक सामान्य होने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। साथ ही पार्किंग को लेकर भी कुछ बदलाव किया गया है। वेलेंटाइन-डे के अवसर पर काफी संख्या में लड़के लड़कियां खास कर युवा अलग-अलग पार्क, रेस्टोरेंट, सिनेमाघर, पटना जू, मंदिर और अन्य जगहों पर इकट्ठा होते हैं। पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने ट्रैफिक व्यवस्था पर ध्यान देने का निर्देश दिया है। साथ ही ट्रॉली और क्रेन को तैयार रखने कहा है। ताकि आवश्यकता पड़ने या एक सड़क पर दबाव होने पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सके। बेली रोड पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर डुमरा चौकी से पटना जू की तरफ नहीं आएंगे। यहां से सभी वाहन हवाई अड्डे की ओर डायवर्ट किया जाएगा या डुमरा चौकी मोड़ से यू-टर्न किया जायेगा। बेली रोड में यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर पुनाईचक यातायात पोस्ट से पश्चिम ऑटो/ई-रिक्शा का परिचालन नहीं होगा। यहां से इन वाहनों को बाएं मोड़ते हुए मंगल रोड पर डायवर्ट कर वापस किया जाएगा। सर्कुलर रोड से पूरब आगे इको पार्क की ओर कोई वाहन (सरकारी वाहन और कर्मियों के वाहन को छोड़कर) नहीं जाने दिया जाएगा। इसी प्रकार कर्पूरी गोलंबर से आगे इको पार्क की ओर कोई भी वाहन (सरकारी वाहन और कर्मियों के वाहन को छोड़कर) नहीं जाने दिया जाएगा। पटना जू गेट नं-01 और राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास कोई भी वाहन सड़क पर पार्क नहीं होगी। कुम्हरार पार्क के पास मुख्य सड़क पर गाड़ियों के पार्किंग पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी। इस व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों और कर्मियों की ड्यूटी दो शिफ्टों में लगाई गई है। इसके तहत पहली शिफ्ट 7 सुबह से 4 बजे तक वहीं दूसरी शिफ्ट 1 बजे से रात 10 बजे तक रहेगी।

You may have missed