होली मे अलर्ट मोड़ पर प्रशासन; पटना में 3 ड्रोन से होगी निगरानी, तस्करों के लिए छापेमारी तेज

पटना। होली को लेकर शराब तस्कर सक्रिय हो चुके हैं। पटना जिला में पुलिस की सक्रियता के कारण प्रतिदिन कई लीटर देशी व अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की जा रही है। लेकिन शराब तस्करों को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी कर ली है। शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने संयुक्त रूप से पटना जिले के एसडीओ, एसडीपीओ, थानाध्यक्षों व उत्पाद विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की और शराब तस्करों को पकड़ने और शराब बरामद करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान गंगा तटों व उससे जुड़े क्षेत्रों पर निगाह रखने के लिए तीन ड्रोन की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावे 22 दो पहिया वाहन और तीन मोटर बोट द्वारा सघन गश्ती की जाएगी। इसके साथ ही सात टीमों का गठन किया गया है, जिसमें उत्पाद विभाग व पुलिस के पदाधिकारी व कर्मी तैनात रहेंगे।

About Post Author

You may have missed