अचानक बिहटा थाना पहुंचे डीजीपी और डीआईजी मचा हड़कंप

आधी रात अचानक बिहटा थाना पहुंचे डीजीपी व डीआईजी हडकम्प
थानेदार को फटकारा

पटना । अपने अनोखे अंदाज में एक्शन लेने वाले बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे अचानक राजधानी पटना के अपराध ग्रस्त बिहटा थाना पहुंचे । डीजीपी के साथ डीआईजी राजेश कुमार भी थे । अचानक बिहटा थाना में डीजीपी को देख पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय गाड़ी से उतरते ही सीधा थाना में प्रवेश कर गए
डीजीपी ने थाने के फाइलों को खंगालना शुरू किया । पेंडिंग केसों को देखकर भड़क उठे। सख्त हिदायत देते हुए कहा हर हाल में अपराधीयो में पुलिस का डर और खौफ पैदा करें । किसी भी कीमत पर अपराधियों का राज नहीं चलेगा । इसके लिए पुलिस फरार अपराधियों को गिरफ्तार करे और जेल भेजें। ताकि आम जनता में पुलिस की छवि सुधरे । डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को हड़काया और कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नही किया जाएगा।

You may have missed