बाढ़: ऑक्सीजन नहीं होने से गर्भवती महिला की मौत !

बाढ़। बिहार सरकार एक ओर बिहार में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति सुधरने का दावा करती रहती है, वहीं दूसरी ओर समय दर समय बिहार के सरकारी अस्पतालों की दयनीय स्थिति लोगों के सामने आते रहे हैं। ताजा मामला बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल का है, जहां एक गर्भवती महिला ने ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ दिया है। बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र निवासी एक महिला की अनुमंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं होने के कारण मौत हो गयी है। मौत के बाद परिजन भड़क गए और अनुमंडलीय अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतका गर्भवती थी। एकाएक उसे बुधवार की तड़के तेज दर्द होने लगा और असहनीय दर्द के बाद उसे बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गर्भवती महिला को तुरंत ऑक्सीजन की जरूरत थी। परिजनों की मानें तो अनुमंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं होने के कारण गर्भवती की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। हालांकि अस्पताल कर्मियों का कहना है कि अस्पताल में ऑक्सीजन उपलब्ध था। मृतका की मौत का कारण कुछ और है।

चपरासी कंपाउंडर तो माली ड्रेसर बने

मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल की कुव्यवस्था का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां चपरासी कंपाउंडर तो माली ड्रेसर की कमान संभाले हुए हैं। अंग्रेजों के जमाने का यह अनुमंडलीय अस्पताल लोगों को जीवन देने में कहां तक सफल हो पाता होगा जिन्हें चिकित्सा का क, ख, ग भी नहीं मालूम, वह इस अस्पताल के ड्रेसर और कंपाउंडर बने हुए हैं। जिससे लोगों में बिहार सरकार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर खासा आक्रोश व्याप्त है।

About Post Author

You may have missed