September 18, 2025

रेल टिकट के अवैध कारोबार पर RPF ने की कारवाई, 22 रिजर्वेशन टिकट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

पटना। बिहार में रेल टिकट का अवैध कारोबार आम बात हो गई है। आए दिन इसको लेकर रेल पुलिस सघन जांच अभियान चलती है। इसी कड़ी ताजा मामला राजधानी पटना का है, जहां 22 रिजर्वेशन टिकट के साथ साइबर कैफे का संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल यह पूरा मामला फतुहा का है,जहां रेल पुलिस ने टिकट के अवैध कारोबार को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। साइबर कैफे के 2 संचालकों को 22 रिजर्वेशन टिकट के साथ गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से लैपटॉप, प्रिंटर, दो स्मार्ट फोन और 800 रुपए नगद बरामद हुआ है। RPF पोस्ट प्रभारी विनोद कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मुख्यालय से सूचना मिली थी। जांच के बाद रेल व हिलसा पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई। आयुष फोटो स्टेट एंड साइबर कैफे से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के त्रिलोकी बीघा निवासी योगेंद्र पंडित के पुत्र सोनू कुमार और दूसरा बड़ी बोसी निवासी संजय कुमार के पुत्र सुजीत कुमार के तौर पर हुई है। वही दोनों आरोपी पर्सनल यूजर आईडी से रिजर्वेशन टिकट बनाता था। इस टिकट की कीमत लगभग 59,053 रुपए है। वही इसके अलावा पूर्व में भी 2 आरक्षित टिकट संचालक द्वारा बनाए गए थे, जिसकी कीमत 2386 रुपए थी। उन टिकटों पर यात्री यात्रा कर चुके हैं। विनोद कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि फर्जी आईडी पर गलत तरीके से आरक्षित टिकट बनाकर ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा था। रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत केस दर्जकर बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में एएसआई तारकेश्वर कुमार, एएसआई अमरेश कुमार, राकेश कुमार, जितेंद्र कुमार शामिल थे।

You may have missed