January 25, 2026

अरबों रुपये के सृजन घोटाले में सीबीआई की कार्रवाई तेज, पटना एयरपोर्ट से आरोपित रूबी कुमारी गिरफ्तार

पटना । सृजन घोटाले में सीबीआई ने पूर्व चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की भागलपुर से गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने सृजन घोटाले की आरोपित रूबी कुमारी को भी गिरफ्तार किया है। दोनों को शुक्रवार को पटना की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया। विशेष अदालत के न्यायाधीश ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया।

अरबों रुपये के सृजन घोटाले के कई मामलों की सीबीआई जांच कर रही है। गुरुवार को सीबीआई कोर्ट ने रजनी प्रिया, पुर्णेन्दु कुमार, सतीश कुमार झा, सीमा देवी, रूबी कुमारी, जसीमा खातून, अर्पणा वर्मा और राजरानी वर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

इनमें घोटाले की किंगपिन रही मनोरमा देवी की बहू रजनी प्रिया भी शामिल है। जिन आठ आरोपितों के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया था, उनमें पुर्णेन्दू कुमार और रूबी कुमारी को सीबीआई ने भागलपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पहले पुर्णेन्दु कुमार को दबोचा गया था। उसके बाद रूबी कुमारी भी गिरफ्तार कर ली गई।

रूबी कुमारी एक अन्य व्यक्ति के साथ गोआईबीबो विमान से कोलकाता से दिन में करीब एक बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरी। कोलकाता से पटना आने की भनक सीबीआई को मिल चुकी थी।

हवाई अड्डा पर उतरने के बाद सीबीआई ने उसे गिरफ्त में ले लिया। कुछ देर एक जगह रखने के बाद स्वास्थ्य की जांच के लिए रूबी कुमार को अस्पताल ले जाया गया। वहां से सीबीआई ने रूबी को कोर्ट में प्रस्तुत किया।

बताया जा रहा है कि गुरुवार को भागलपुर में सीबीआई ने विपिन शर्मा को बुलाकर पत्नी को सरेंडर करवाने को कहा था। रूबी कुमारी और उनके बेटे का फ्लाइट का टिकट पटना के लिए कटा था।

रूबी कुमारी सृजन महिला विकास सहयोग समिति लि. में पदधारक थी। प्रवर्तन निदेशालय ने भी विपिन शर्मा और रूबी कुमारी की संपत्ति को जब्त की है। जांच में दोनों के पास काफी संपत्ति पाई गई है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अभी जांच की जा रही है।

You may have missed