संपतचक की दिल दहला देने वाली घटना, मासूम का गुप्तांग काटने वाला आरोपी गुड्डू पासवान गिरफ्तार

- मामा के घर छुपा हुआ था गुड्डू पासवान, पत्नी अभी भी फरार, तलाश में चल रही छापेमारी
फुलवारीशरीफ। राजधानी पटना के संपतचक प्रखंड के सोहगी गांव में मासूम बच्चे के गुप्तांग काटने की सनसनीखेज वारदात के मुख्य आरोपी गुड्डू पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह अपने मामा के घर में छुपा हुआ था। वही पीड़ित परिवार ने ऐसे हैवान आरोपी को शरण देने और छुपाने वाले उसके मामा के परिवार के खिलाफ भी कार्रवाई की गुहार वरीय पुलिस अधिकारियों से लगाई है। गौरीचक थाना के एडिशनल एसएचओ नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी उसके मामा के घर बीबीपुर गांव से हुई। घटना के बाद से ही पुलिस लगातार उसके रिश्तेदारों के यहां छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान गुड्डू पासवान मामा के घर में छुपा हुआ मिला। गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले हुई घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया था। मामूली विवाद के बाद पड़ोसी गुड्डू पासवान ने नशे की हालत में साढ़े चार वर्षीय मासूम बच्चे पर अमानवीय हमला कर उसका गुप्तांग काट डाला था। बताया जाता है कि आरोपी की पत्नी भी इस घटना में शामिल थी, जो अब तक फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। इस घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
