मधुबनी में कार और बाइक की टक्कर से हुआ हादसा, 2 लोग गंभीर रूप से घायल

मधुबनी, बिहार। मधुबनी जिला के बेनीपट्टी प्रखंड के जगदंबा पेट्रोल पंप के निकट तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो गाड़ी और बाइक के बीच भीषण टक्कर हुई। जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जितनी शुरू हो गई। घटना के बारे में लोगों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार युवक बेनीपट्टी में स्थित जगदंबा पेट्रोल पंप से युवक अपने बाइक में पेट्रोल भरा के घर की ओर आ रहा था। वहीं बेनीपट्टी की तरफ से ही पीछे से आ रही बोलेरो ने तेज रफ्तार में बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर की आवाज करीब एक किलोमीटर तक सुनाई दी। दुर्घटना का शिकार हुए बाइक पर दो लोग सवार थे। दुर्घटना में एक युवक का दोनों पैर टूट गया और सिर भी फट गया। साथ ही पैर की अंगुली कट गई।

बाइक सवार युवक की पहचान धकजरी गांव के धरमु कामत 27 पिता वकील कामत व दिलीप राय के रूप में हुई है। वहीं, चार चक्का वाहन के चालक घटनास्थल से हुए फरार। जिसके बाद इस घटना में घायल के परिजनों ने चार चक्का वाहन बोलेरो को अपने कब्जे में लिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में बेनीपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से स्थिति नाजुक देख घायल को मधुबनी सदर अस्पताल रेफर किया गया है। जिसके बाद घटना की सूचना बेनीपट्टी थाना को दी गई सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना के पुलिस कर्मी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद पुलिसकर्मी कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से चार चक्का वाहन को अपने कब्जे में लिया।

You may have missed