पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला; टेकऑफ के पहले फ्लाइट में आई खराबी, मची अफरा तफरी

पटना। पटना जहां एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां टेकऑफ से ठीक पहले पटना से बेंगलुरु जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट में खराबी आ गई। जिसके बाद पायलट और फ्लाइट के क्रू मेंबर्स के बीच गड़कंप मच गया। आनन-फानन में उड़ान को रोकना पड़ा। स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या SG-532 पहले बेंगलुरु से पटना और फिर यही फ्लाइट पटना से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरती है। बुधवार को यह फ्लाइट तय समय पर पटना एयरपोर्ट पहुंची थी। बोर्डिंग के बाद सभी यात्री फ्लाइट में बैठ गए थे। फ्लाइट को रनवे पर ले जाने के दौरान पायलट को खराबी महसूस हुई। फ्लाइट के पायलट से तुरंत इसकी जानती एयरपोर्ट अथॉरिटी और एटीएस को दी। जिसके बाद फ्लाइट को रनवे से साइड में लाया गया। रनवे पर फ्लाइट के रोके जाने के बाद प्लाइट पर सवार 142 यात्री सहम गए। फ्लाइट को खाली कराने के बाद टेक्निकल टीम ने पूरे विमान की बारीकी से जांच की। करीब पांच घंटे के बाद फ्लाइट को रवाना किया गया। 6:40 बजे उड़ान भरनी थी लेकिन खराबी के कारण फ्लाइट को 11 बजे रवाना किया गया।

About Post Author

You may have missed