December 6, 2025

परिवहन की रफ्तार तेज करने को बिहार से झारखंड और उत्तर प्रदेश के लिए चलेंगी बसें, 150 एसी और 250 नॉन-एसी बसों का होगा परिचालन

पटना। बिहारवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। अब बिहार के लोगों को पड़ोसी राज्य झारखंड और उत्तरप्रदेश जाने के लिए केवल ट्रेनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। दरअसल, परिवहन विभाग के ओर से बिहार, यूपी और झारखंड वासियों को जोड़ने के लिए बसों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। परिवहन विभाग करीब 150 एसी और 250 नॉन-एसी बसें चलाने जा रही है। यह बसें बिहार के 25 जिलों, झारखंड के 10 और यूपी के 5 जिलों के लिए चालाई जाएगी। वहीं यह बसें पटना सहित राज्य के विभिन्न जिलों से इन बसों का परिचालन किया जाएगा। पीपीपी मोट पर परिवहन विभाग सभी बसों का परिचालन करेगा। मिली जानकारी अनुसार परिवहन विभाग सभी बसों के संचालकों से बस के परिचालन के लिए आवेदन को मांगा है। फिलहाल इन आवेदनों का वैरिफिकेशन चल रहा है। बताया जा रहा कि, अगस्त के महीने तक परमिट जारी कर, इन बसों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। राज्य के अंदर क्षेत्रीय मार्गों के करीब 60 रूटों पर इन बसों का परिचालन होगा। वहीं झारखंड के 30 और यूपी के 10 रूटों पर बसों का परिचालन किया जाएगा।

You may have missed