पटना की इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से मोबाइल और कैश लेकर बदमाश फरार, वारदात सीसीटीवी में कैद
पटना। राजधानी पटना में अलग अलग गिरोह सक्रिय हैं। पटना के कोतवाली थाना के ब्रदर्स मोबाइल जोन नाम की दुकान से बुधवार को मोबाइल और रुपए लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। जो शख्स मोबाइल बेचने आया था, वो आई फोन 14 प्लस और दुकानदार का 40000 रुपए लेकर फरार होने का आरोप लगा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना के बाद से ग्राहक गायब है। दुकानदार दीपक कुमार ने बताया कि महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स फ्रेजर रोड में दुकान है। पुराने मोबाइल की खरीद बिक्री का कारोबार करता है। घटना वाले दिन शाम लगभग 5:24 बजे एक ग्राहक अपना मोबाइल बेचने आया था। जिसकी कीमत 40,000 रुपए रखी गई। मैं डिक्लियरेंस फॉर्म देकर दूसरे ग्राहक में व्यस्त हो गया तब तक मोबाइल और मेरा 40,000 रुपए लेकर वह ग्राहक फरार हो गया। कॉल करने के बाद घंटी हुई। लेकिन कुछ देर के बाद उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। कोतवाली थाने के द्वारा पीड़ित दुकानदार के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कोतवाली थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।