अब तेज प्रताप यादव तथा रामकृपाल यादव ने भी सुशांत सिंह प्रकरण के सीबीआई जांच की मांग
पटना।बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के मौत की सीबीआई जांच की मांग की आवाज जोर पकड़ता जा रही है।आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा है की अगर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वाले सीबीआई जांच की मांग करेंगे।तो सरकार इस दिशा में कदम बढ़ाएगी। इधर राजद अध्यक्ष लालू यादव के पुत्र तथा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी सुशांत सिंह राजपूत के मौत को सुसाइड के स्थान पर पूरी तरीके से सुनियोजित हत्या बताते हुए कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए।लालू के पुत्र तेज प्रताप यादव ने कहा की सुशांत सिंह राजपूत का मौत हत्या का मामला है।जिसकी जांच निष्पक्ष होनी चाहिए।इसके पूर्व पाटलिपुत्र के सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने भी सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की है। उल्लेखनीय है कि लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान,बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल,हम के सुप्रीमो जीतन राम मांझी समेत प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।अब लगता है कि बिहार सरकार को इस मामले की सीबीआई जांच कराने की अनुशंसा करनी पड़ सकती है। उल्लेखनीय है कि बिहारी मूल के बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या के मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है।विगत 3 दिनों से पटना पुलिस भी इस जांच अभियान के क्रम में मुंबई पहुंची हुई है।जहां मुंबई पुलिस के द्वारा पटना पुलिस को जांच के लिए अपेक्षित सहयोग नहीं किया जा रहा है। सुशांत सिंह राजपूत के मौत पर से रहस्य के पर्दे को हटाने के लिए उनके परिजन से लेकर उनके फैंस पूरे देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग जगह इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।


