अब चर्चा में आयी बेतिया की ‘साक्षी’,प्रेम विवाह कर सोशल मीडिया में जारी किया वीडियो।

पटना।उत्तर प्रदेश में साक्षी एपिसोड के बाद अब बिहार में भी साक्षी एपिसोड आरंभ हो गया है।दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि उत्तर प्रदेश के बरेली विधायक राजेश भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा ने जिस प्रकार से एक दलित युवक से अंतर्जातीय प्रेम विवाह करके अपने पिता से जान पर खतरा बताते हुए वीडियो जारी कर रातों-रात पूरे राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में छा गई थी। कुछ ऐसा ही कारनामा बिहार के बेतिया जिला की एक बेटी ने करना आरंभ कर दिया है।बिहार के बेतिया जिले के छावनी मोहल्ला में रहने वाली एक युवती ने अपने पड़ोस के ही किराना व्यवसायी नितेश यादव से प्रेम विवाह कर लिया।उक्त युवती ने भी अपने पति के साथ बकायदा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में जारी किया है।जिसमें 9उसने कहा है कि उसने अपने मर्जी से शादी की है।उसे कोई परेशान ना करें। वीडियो में अपना आधार कार्ड दिखाते हुए वह युवती कह रही है कि वह दोनों बालीग है।दोनों की शादी करने की उम्र है,वह अपने पति के साथ सुरक्षित है। वीडियो में युवती कहती है कि अगर उन लोगों या नितेश व उसे कुछ हुआ तो उसके परिवार वाले ही जिम्मेदार माने जाएंगे इतना ही नहीं युवती ने अपने परिजनों को कहा है कि कृपया नितेश के परिवार वालों को तंग करना बंद करें। फिलहाल उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।इस संदर्भ में अभी तक युवती के परिजनों का कोई समाचार सामने नहीं आया है।
