January 1, 2026

आचार संहिता उल्लंघन मामले में राजद उम्मीदवार सरफराज आलम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश

पूर्णिया।बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान बूथ पर पार्टी का सिंबल लगाकर मतदान देने गए राजद उम्मीदवार पूर्व सांसद सरफराज आलम के खिलाफ चुनाव आयोग के निर्देश पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है। सरफराज आलम जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से राजद के उम्मीदवार हैं।सरफराज आलम के पिता तस्लीमुद्दीन सीमांचल के बेहद प्रभावशाली नेता थे।2017 में बतौर सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन हो जाने के उपरांत 2018 में सरफराज ने राजद के टिकट पर उपचुनाव जीता था।हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में सरफराज आलम राजद के टिकट पर ही चुनाव लड़े थे।मगर चुनाव हार गए।इस चुनाव में दिलचस्प यह है कि जोकीहाट में तस्लीमुद्दीन के दोनों बेटे चुनाव एक साथ-एक ही सीट से लड़ रहे हैं।सरफराज आलम जहां राजद के टिकट पर मैदान में है, वही उनके भाई पूर्व विधायक शाहनवाज आलम असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं।दोनों भाई जोकीहाट के चुनावी दंगल में आमने-सामने हैं।उल्लेखनीय है कि बिहार में तीसरे चरण के मतदान के दौरान आज जोकीहाट में मतदान संपन्न हुआ।मतदान के दौरान पार्टी के सिंबल के साथ मतदान करने गए राजद उम्मीदवार सरफराज आलम के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

You may have missed