नौबतपुर के यशवर्धन कुमार सिन्हा बने मुख्य सूचना आयुक्त, पटनावासी गौरवान्वित

पटना। पटना से सटे नौबतपुर खजुरी निवासी यशवर्धन कुमार सिन्हा ने शनिवार को मुख्य सूचना आयुक्त के तौर पर शपथ ली। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान के मुताबिक, देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में यशवर्धन सिन्हा को शपथ दिलाई। यशवर्धन सिन्हा के मुख्य सूचना आयुक्त बनने की खबर से समस्त खजुरी ग्रामवासी सहित पूरे नौबतपुर अंचल एवं पटना जिलावासी गौरवान्वित हैं।


आपको बताते चलें कि 1981 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी यशवर्धन सिन्हा नौबतपुर अंचल के खुजरी गांव निवासी बिहार के प्रथम आईजी स्व. एमके सिन्हा के पौत्र तथा जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सह अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल स्व. एसके सिन्हा के पुत्र हैं, जो आज भारत के मुख्य सूचना आयुक्त बनाये गए।

About Post Author

You may have missed