PATNA : चोरी के बाइक पर घूम रहा युवक हड़ताली मोड़ के पास पकड़ाया, लोगों ने जमकर पीटा

पटना। 6 महीना पहले चोरी हुए बाईक बरामद हुई है। चोरी की बाइक पर घूम रहे एक युवक की लोगों ने जमकर खबर ली है। लोगों ने पिटाई करने के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है। मामला बीते सोमवार की दोपहर लगभग 3 बजे राजधानी पटना के श्रीकृष्णा पुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा भवन के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार पटना के गवालबीघा निवासी विकास कुमार की काले रंग की यामहा v3 मोटरसाइकिल, जिसका नंबर BR21X 3008 है, लगभग 6 माह पहले बाईपास 70 फीट के पास स्थित एक मोटरसाइकिल शोरूम के पास से चोरी हो गई थी। चोरी गई मोटरसाइकिल का काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिली। बीते सोमवार को जब विकास कुमार का चचेरा भाई नालंदा के हिलसा निवासी शरद पवार बोरिंग रोड किसी काम से जा रहा था कि इसी दौरान इंदिरा भवन स्थित गणेश ऑटोमोबाइल सर्विसिंग सेंटर के पास उक्त मोटरसाइकिल पर नजर पड़ी।

नजर पड़ते ही वह गाड़ी के नंबर का मिलान करने लगा। जब मिलान किया तो यह गाड़ी उसके भाई विकास कुमार की निकली। उसके बाद शरद वहां खड़ा होकर मोटरसाइकिल चालक का इंतजार करने लगा और जैसे ही उक्त युवक चोरी के मोटरसाइकिल लेकर जाने लगा तो उसे रोका और पूछा कि तुम यह मोटरसाइकिल कहां से लाया है तो उसने बताया कि मैंने या मोटरसाइकिल 80,000 रुपए में खरीदा है तो शरद ने उससे मोटरसाइकिल के कागजात दिखाने की मांग की लेकिन वह नहीं दिखा सका। उसके बाद पकड़ कर मारपीट करनी शुरू कर दी मारपीट के दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और लोगों को जैसे ही पता चला कि यह युवक मोटरसाइकिल चोर गिरोह का सदस्य है तो लोग भी मारने से पीछे नहीं हटे। पीटने के बाद लोगों ने हड़ताली मोड़ स्थित ट्रैफिक पुलिस को उसे सुपुर्द कर दिया। युवक ने ट्रैफिक पुलिस को अपना नाम कृष्णा कुमार बताया है। उसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने स्थानीय थाना को सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहुंच युवक को लेकर थाना चली गई।

About Post Author

You may have missed