सीएम नीतीश के जनता दरबार में सामने आया अनोखा मामला, पति की शिकायत लेकर पहुंची महिला वार्ड सदस्य, कहां कुछ एक्शन लीजिए सर
पटना। राजधानी पटना में आज सीएम नीतीश अपने जनता के दरबार कार्यक्रम में फरियादियों की शिकायत सुन रहे थे। इसी बीच आज एक अनोखा मामला सामने आया हैं। जानकारी के अनुसार, आज एक महिला वार्ड सदस्य अपने पति की शिकायत लेकर नीतीश कुमार के पास पहुंची और उसने सीएम से कहा कि उसका पति नल जल योजना का काम नहीं करने दे रहा है। जिसपर आप कुछ एक्शन लीजिये सर।

दरअसल, बिहार के भागलपुर जिले के खुटहा पंचायत अंतगर्त वार्ड संख्या 9 की वार्ड सदस्य पिंकी कुमारी सोमवार को जनता के दरबार में कार्यक्रम में पहुंची और उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बताया कि उनका पति सरकारी काम में बढ़ा पहुंचा रहा है। वह वार्ड सदस्य है और नल जल योजना का काम करवा रही है पर उसका पति काम में रुकावटें पैदा कर रहा है। वह काम करने से रोक रहा है।
इसके बाद शिकायत सुनकर सीएम नीतीश ने अधिकारी से बात की और उन्होंने निर्देश दिया कि इस मामले को देखे। सीएम ने पंचायती राज विभाग के अफसर से बात की और तुरंत इस मामले को देखने को कहा। उन्होंने कहा कि महिला शिकायत कर रही है। जिसपर गौर कीजिये। जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार आज लगभग 150 लोगों की शिकायतों को सुनेंगे। इसके लिए पहले से लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा रखा है।

