August 30, 2025

हाजीपुर में मुर्गियों से भरी पिकअप वैन और ट्रक में टक्कर, ड्राइवर की गई जान

हाजीपुर। बिहार के हाजीपुर में ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मेन रोड एन एच 22 गोरौल ओभर ब्रिज की है, जहां मुर्गी से भरी पिकअप भान पहले से खड़ी ट्रक से जा टकराई। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद गोरौल थाना को इसकी सूचना दी गई। वही, गोरौल थाना अध्यक्ष संजीव कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए। घटना इतनी भयावह थी कि चालक को गाड़ी से निकालना मुश्किल हो गया था। बाद में जेसीबी के सहारे गाड़ी में फंसे दो व्यक्ति को निकाला गया, जिसमें एक की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान गोपालगंज के सुरवानिया थाना मांझा के रहने वाले तौफीक आलम के रूप में की गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर में दिया है। वहीं इस घटना में घायल हुए शख्स को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे हाजीपुर रेफर कर दिया गया है।

You may have missed