राम नवमी पर बंगाल हिंसा मामले में मुंगेर से एक अपराधी गिरफ्तार, हथियार लहराते वीडियो हुआ था वायरल

मुंगेर। पश्चिम बंगाल में राम नवमी पर हुए हिंसा पर पुलिस ने मुंगेर पहुंचकर बंगाल हिंसा मामले में एक आरोपी 20 वर्षीय सुमित शाह को कासिम बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। वही कागजी कार्रवाई के बाद उसे मुंगेर न्यायालय के सुपुर्द किया जाएगा। वही इसके बाद देर शाम हावड़ा के लिए आरोपी युवक को लेकर प्रस्थान करेगी। बता दे की आरोपी सुमित कासिम बाजार थाना के मकससपुर में अपने रिश्तेदार के यहां छुपा हुआ था। हालांकि, मामले में हावड़ा से आई टीम के द्वारा कुछ भी बताने से इंकार किया जा रहा है। सिर्फ इतना बताया गया कि आरोपी युवक ने बीते 30 मार्च को हावड़ा में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हथियार लहराया था। पुलिस ने उसे CCTV कैमरे के माध्यम से पहचान कर आज मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है। हावड़ा से आई पुलिस डिटेक्टिव टीम के एक इंस्पेक्टर सहित 7 सदस्यीय टीम ने हावड़ा पुलिस कमिश्नर प्रवीण कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है की सुमित पश्चिम बंगाल का ही रहने वाला है। रामनवमी के बाद वह मुंगेर आया था। कई जगह अपना ठिकाना बदलने के बाद वह कासिम बाजार थाना क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के यहां छुपा हुआ था। वही इस संबंध में कासिम बाजार थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक घटना के बाद 2 दिन पहले मुंगेर आया था। वैज्ञानिक पद्धति से आरोपी युवक का पता लगाया गया और उसे आज मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है।

About Post Author

You may have missed