पटना में ठग गिरोह के 5 आरोपी गिरफ्तार, सोने की बिस्किट दिखा लोगों से करते थे ठगी

पटना। राजधानी पटना में इन दिनों सोने की बिस्किट दिखा लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। बता दे की पटना के कई थाना क्षेत्रों में ठग गिरोह के सदस्यों ने महिलाओं को अपना शिकार बनाकर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। यह अपराधी महिलाओं से असली सोने के आभूषणों की ठगी कर फरार हो जा रहे हैं। वही पीड़ित महिलाओं इन ठग गिरोह की शिकायत थानों में दर्ज करवाई है। बता दे की यह पूरा मामला पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के आमुकोड़ा का है। जहां मंगलवार की दोपहर हवाई अड्डा थाने की गश्ती टीम को 2 महिलाओं ने BMP5 तालाब के पास पहुंच कर टीम को बताया कि यहां से कुछ दूर आगे मुकुड़ा के पास एक टेंपो में सवार 5 युवक महिलाओं को सोने का बिस्किट का झांसा देने की कोशिश कर रहे हैं। इस सूचना के आलोक में गश्ती टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टेंपो सवार 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही टेंपो को अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ की। वही पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार 5 आरोपियों ने बताया कि टेंपो में सवारी को बिठा कर वह सीधी-साधी महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे। और उन्हें ठग कर मौके से फरार हो जाते थे। हालाँकि, पुलिस की कार्रवाई में इन शातिर ठग गिरोह को सरगना सहित गिरफ्तार किया गया है। वह घटना में इस्तेमाल करने वाले टेंपो और दो पीला सोने जैसा दिखने वाला धातु बरामद किया है। बताते चलें कि हाल के दिनों में पटना के गाँधी मैदान, कदमकुआं, कोतवाली और हवाई अड्डा थाना इलाके में घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के सामने चुनौती खड़ा कर रखा था।

About Post Author

You may have missed