दादाजी की याद में पोता करेगा गांव की गलियों को रौशन

तिलौथू प्रखंड के हुरका में लग रहे सैकड़ों एलइडी लाइट
डेहरी सोनभद्र लायंस क्लब के सदस्य ने किया समाज को रोशन करने का काम
तिलौथू (रोहतास)। डेहरी अनुमंडल के तिलौथू प्रखंड की हुरका में करीब दो सौ एलइडी लाइटों से बहुत जल्द चमकने वाली है । इस संबंध में जानकारी देते हुए तिलौथू प्रखंड के हुरका के पैक्स अध्यक्ष सह डेहरी के लायंस क्लब आफ सोनभद्र के सदस्य लायन ब्रजेश सिंह ने बताया कि दादा स्व. नथुनी प्रसाद आजाद भारत के प्रथम मुखिया थे। उस दौर में लोग लालटेन का इस्तेमाल करते थे और बिजली की कल्पना तो कोसों दूर थी। ऐसे में इस पंचायत को रोशन करने का उनका अधूरा सपना बहुत जल्द पूरा होने जा रहा है। वहीं अपने दादाजी की याद में बीते दो अक्तूबर को राष्टÑपिता महात्मा गांधी को आदर्श मानते हुए 50-50 वाट की करीब दो सौ एलइडी लाइटों के माध्यम से हुरका की प्रत्येक गलियों को रोशन करने का काम शुरू चुका है जहां आगामी नवंबर माह की चार तारीख को दादा जी की पुण्यतिथि पर पूरे गांव की प्रत्येक गलियों को एलइडी के माध्यम से रोशन कर दी जायेगी। इस दौरान ब्रजेश ने कहा कि 21वीं सदी की युग में दादाजी का सपना मैं अपने ग्रामीणों के साथ साझा करते हुए अंधेरे को दूर करने की मुहिम में आगे बढ़ रहा हूं। दादा जी के दौर को याद करने वाले उनके कई साथी अब भी मुझे उस अंधेरे की याद दिलाते हैं। जब गांव में बिजली नहीं पहुंची थी लेकिन अब जब गांव में बिजली पहुंच चुकी है तो ऐसे में गांव की प्रत्येक गलियों को रोशन करने सपना साकार होने जा रहा है। वहीं ग्रामीणों द्वारा गांव की प्रत्येक गलियों को रोशन करने की इस काम की तारीफ की और कहा कि ब्रजेश सिंह द्वारा होने वाला यह काम गांव की गली व मोहल्लों के लिये काफी अच्छा है। महिलाओं और बच्चों को अंधेरे में भी अब किसी तरह की कोई परेशानी नहीं रहेगी।
