December 5, 2025

सीतामढ़ी में बैंक जा रही भाभी के पैसे छीनने के लिए देवर ने चाकू से किया हमला, अस्पताल में भर्ती

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिलें में एक देवर ने अपने भाभी पर जानलेवा हमला किया। घटना बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर पुल के समीप की है। जहां एक देवर ने अपनी भाभी पर चाकू से जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। हमले में जख्मी महिला को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जख्मी महिला बथनाहा थाना क्षेत्र के बैरहा बराही गांव निवासी रमेश राम की पत्नी रुब्बी कुमारी है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच की। इस संबंध में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दस हजार रूपया लेकर किस्ती जमा करने जा रही थी। इसी दौरान धर्मपुर पुल के समीप बाइक से नशे के धुत होकर उसका देवर आया और पैसा तथा मोबाईल छिन लिया। वही इसका विरोध करने पर उसने चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। तभी शोर गुल सुनकर जब स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी तो वह घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दिया है। घटना के बाद से आरोपी युवक घर छोड़कर फरार है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

You may have missed