November 17, 2025

अपने अधिकारियों को क्लीन चिट देकर अपने रिटायरमेंट का एग्जिट ढूंढ रहे हैं मुख्यमंत्री : सम्राट चौधरी

  • डीजीपी पर दिए गये सीएम नीतीश के बयान पर बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज़

पटना। बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश को कटघरे में खड़ा कर दिया। सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा कि डीजीपी साहब तो अब तो दो- तीन महीने में रिटायर हो जाएंगे। सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश पर हमला करते हुए पूछा कि ये कैसे मुख्यमंत्री हैं जो भ्रष्टाचार के मामले पर ऐसा बयान दे रहे हैं। इनसे न्याय की कतई उम्मीद नहीं की जा सकती। इतने गहरे संवेदनशील मुद्दों पर किसी राज्य के सीएम के इतने संवेदनहीन बयान आ रहे हों ये समझ से परे है। इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सम्राट चौधरी ने डीजीपी के संवेदनहीन कार्यों के लिए सीबीआई जांच की मांग भी कही। सम्राट चौधरी ने सीएम पर चुटकी लेते हुए कहा कि पलटू जी भ्रष्टाचार के मामले में जिस तरीके से अपने अधिकारियों को क्लीन चिट दे रहे हैं, ठीक उसी तरह अपने रिटायरमेंट का एग्जिट भी ढूंढ रहे हैं। चोर दरवाजे से छिपकर अपनी विदाई की तैयारी कर रहे हैं।

वही नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार में होने वाले बाई इलेक्शन में महागठबंधन के उम्मीदवार को लेकर भी सीएम नीतीश को घेर लिया। चौधरी ने गोपालगंज सदर सीट से महागठबंधन उम्मीदवार मोहन प्रसाद के बारे में बड़ा खुलासा किया और कहा कि जिस कैंडिडेट को महागठबंधन ने टिकट दिया है वो शराब मामले में आरोपी है, उसकी शराब बनाने की कम्पनी है, उसकी कंपनी के निदेशक और मोहन प्रसाद पर झारखंड में केस दर्ज है।

You may have missed