मुजफ्फरपुर : मामूली विवाद में गुंडों ने दुकानदार के बेटे को जमकर पिटा, जिम को भी किया क्षतिग्रस्त, रॉड से मारकर सिर फोड़

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें के माड़ीपुर में एक जिम के अंदर घुसकर रामबाग के युवक कुणाल कुमार मेहता की पिटाई का मामला सामने आया। बता दे की कुणाल सदर अस्पताल में इलाजरत है। वही टाउन थाने की पुलिस फर्द बयान दर्ज करने की कवायद में जुटी है। फिलहाल मामले को लेकर काजी मोहम्मदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। वही सदर अस्पताल में भर्ती कुणाल ने बताया कि उसे पिता का लहठी का दुकान है। वह भी उन्हें के साथ दुकान पर रहता है। माड़ीपुर में जिम करने अपने भाइयों के साथ गया था। वही उस वक्त माड़ीपुर के कुछ युवक भी जिम कर रहें थे।

वही इस दौरान कुणाल का हाथ माड़ीपुर के एक युवक के शरीर में सट गया। इसपर दोनों पक्ष के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगा। वही इस पर जिम संचालक ने दोनों पक्षों को बाहर जाने को कहा। माड़ीपुर के युवक नीचे भी उतर गये। लेकिन डर से छिपे कुणाल नीचे नहीं उतरा। वही इसके बाद वे लोग जबरदस्ती काफी संख्या में पहुंचे और जिम के अंदर घुस गये। जिम के सामान को भी क्षतिग्रस्त करने लगे। तोड़ने लगे और उसकी जमकर पिटाई कर दी। वही लोहे के रॉड से उसे सिर पर हमला कर उसे फोड़ दिया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गयी। किसी तहर वे लोग भागे और स्थानीय लोग जुट भी जुटे गये। तब जाकर मामला शांत हुआ। घायल को इलाज के लिए ले जाया गया।