खगड़िया में बागमती नदी में दो बहने डूबी, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम

खगड़िया। बिहार के खगड़िया में दो बच्चियां नदी में डूब गई थी। स्कूल से शौच करने के लिए निकली दो बच्चियां नदी में डूब गई। अभी तक बच्चिचों का कोई पता नहीं चल पाया है। दोनों बच्चियां बागमती नदी में डूबी हैं। एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोग दोनों बच्चियों की तलाश में जुटी है। एक दिन बीत जाने के बाद भी अबतक दोनों बच्चियां नहीं मिली है। घटना जिले के चौथम थाना क्षेत्र के मलपा घाट की। नदी में डूबी दोनों बच्ची सगी बहन है। दोनों मलपा के जगन शर्मा की पुत्री बताई जा रही है। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि सोमवार की दोपहर बाद दोनों बच्ची शौच के लिए स्कूल से निकल कर बागमती नदी के किनारे गई हुई थी। उसी दौरान एक बच्ची का पैर फिसल गया और वह नदी में डूबने लगी। अपनी बहन को डूबती देख दूसरी बच्ची उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। लेकिन नदी का तेज बहाव होने के कारण दोनों बच्ची गहरे पानी में डूब गई।
एसडीआरएफ की टीम कर रही तालाश
स्थानीय लोगों ने तत्काल चौथम के अंचलाधिकारी और थाना को सूचना दी और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। हालांकि, एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोग दोनों बच्ची की तलाश कर रहे हैं। अबतक दोनों का कोई अता-पता नहीं चल पाया है। बच्चियों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चियों के नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश है। उनके मुताबिक अगर सर्च ऑपरेशन सही समय पर किया जाता अभी तक बच्चियों का पता चल जाता।
