November 14, 2025

PATNA : हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के यौम ए में पैदाइश के मुबारक मौके पर सलाना उर्स को लेकर हुई बैठक, 9 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी मनाया जाएगा

फुलवारी शरीफ(अजीत)। गुरुवार को फुलवारीशरीफ खानका मुजीबिया में इस्लाम के प्रवर्तक हजरत पैगंबर मोहम्मद के यौम ए पैदाइश के मुबारक मौके पर ईद मिलादुन्नबी व सलाना उर्स की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बता दे की इस्लाम के प्रवर्तक हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के यौम ए पैदाइश के मुबारक मौके पर ईद मिलादुन्नबी, सालाना उर्स, मुए मुबारक की जियारत को लेकर खानकाह मुजिबिया को दुल्हन की तरह आकर्षक ढंग से रंग-बिरंगे बल्बों आदि से सजाया गया है। खानकाह मुजिबिया के प्रबंधक हजरत मौलाना मिनहाजुद्दीन कादरी ने बताया कि 9 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे से दोपहर तक महिलाओं को मुए मुबारक की जियारत कराई जाएगी। जबकि दोपहर 2:30 बजे से देर शाम तक पुरुषों की जियारत होगी। एसडीओ पटना सदर ने बताया कि नितिन कुमार खानकाह की ओर जानेवाले सभी रास्ते की साफ सफाई तथा दोनो पालियों में चैबीस घंटा सफाई व्यवस्था, कीट नाशक छिडकाव एंव नियमित फौगिंग की व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त  संख्या में बल और दण्डाधिकारी की तैनाती होगी। इसके अलावे यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से रखने के लिए उर्स के दिन 9 अक्टूबर को 4 पहिया वाहन के आवाजाही पर चुनौती कुआं मोड़ से खानकाह तक रोक लगेगा। बैठक में खानकाह मुजिबिया के प्रबंधक हजरत मौलाना मिनहाजुद्दीन कादरी मुजीबी के साथ पटना सदर एसडीओ नितिन कुमार सिंह, फुलवारीशरीफ एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा, बीडीओ मुकेश कुमार, निवर्तमान चेयरमैन आफताब आलम, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, थानाध्यक्ष एकरार अहमद समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

You may have missed