November 20, 2025

लखीसराय में एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, दशहरा मेला में हथियारों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय। बिहार में एकतरफ जहां बुधवार को लोग दशहरा मेला का आनंद ले रहे थे वहीं दूसरी ओर दो हथियार तस्कर बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। हथियार की डिलीवरी करने लखीसराय आए दो युवकों को एसटीएफ ने दबोच लिया और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गये हथियार तस्करों में एक झारखंड का निवासी है तो दूसरा बिहार के मुंगेर का रहने वाला है।लखीसराय के टाउन थाना क्षेत्र के पास पुलिस ने बेहद नाटकीय ढंग से तस्करों को पकड़ा। मुंगेर के हथियार तस्कर को जब एसटीएफ ने दबोचा तो उसने कई अहम जानकारी दी। जिसके निशानदेही पर लखीसराय रेलवे स्टेशन के पास एक अन्य तस्कर को पकड़ लिया गया। हथियार का खेप लेकर तस्कर लखीसराय आया था जिसकी डिलीवरी करनी थी।
जमशेदपुर व मुंगेर का तस्कर धराया
जानकारी के अनुसार, हथियार का खेप लेकर तस्कर लखीसराय पहुंचे। मुंगेर निवासी तस्कर एक मंदिर के पास भीड़ में घूम रहा था। इसी दौरान सादे ड्रेस में एसटीएफ की टीम वहां पहुंच गयी जिसकी भनक तस्कर को नहीं लगी और पकड़ा गया। वहीं जब पूछताछ की गयी तो एक अन्य तस्कर की जानकारी मिली। गिरफ्तार तस्करों में एक जमशेदपुर, झारखंड का रहने वाला मोहम्मद औरंगजेब है जबकि दूसरा तस्कर मुंगेर का रहने वाला मोहम्मद अफरोज है।

You may have missed