September 18, 2025

सीतामढ़ी में लड़की के ब्लैकमेल करने से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिलें के मेहसौल ओपी क्षेत्र के बसवरिया मोहल्ला के वार्ड नंबर 24 में शुक्रवार की सुबह एक 22 वर्षीय युवक ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान इसी मोहल्ले के निवासी लालबाबू रावत के 22 वर्षीय पुत्र राजन कुमार के रूप में की गई है। सुबह होने पर घरवालों को इसकी जानकारी मिली। युवक के आत्महत्या कर लेने से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी होते ही मोहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गई। मेहसौल ओपी पुलिस के पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। राजन कुमार को पिछले वर्ष होली में एक लड़की द्वारा झूठा मुकदमा में फंसाए जाने की बात उसके स्वजन बता रहे हैं। इस मामले में शिकायतकर्ता लड़की द्वारा केस मैनेज करने के लिए पैसा मांगने तथा पैसा नहीं देने पर जेल भेजवाने की धमकी दे रही थी। स्वजनों के अनुसार, पैसा का व्यवस्था नहीं होने पर राजन कल रात काफी परेशान था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed