September 18, 2025

अफगानिस्तान के काबुल में बम जोरदार धमाके से 19 लोगों की मौत, अन्य 27 घायल

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से एक बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार यहां एक शिया बहुल इलाके में शुक्रवार को विस्फोट होने से 19 लोगों की मौत हो गयी। विस्फोट में 27 अन्य घायल हुए हैं जिनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वही तालिबान द्वारा नियुक्त प्रवक्ता खालिद जदरान ने धमाके के संबंध में बताया कि दशती बारची इलाके में शुक्रवार सुबह यह विस्फोट हुआ। बताया जा रहा है कि जहां धमाका हुआ उस क्षेत्र में अधिकतर अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक शिया समुदाय के लोग रहते हैं। वही अभी तक विस्फोट की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। यहां चर्चा कर दें कि तालिबान के अगस्त 2021 में देश की बागडोर अपने हाथ में ली थी। इसके बाद से उसके बड़े प्रतिद्वंद्वी इस्लामिक स्टेट ग्रुप ने दशती बारची इलाके में कई बार हजारा समुदाय को निशाना बनाया है। गृह मंत्रालय में तालिबान द्वारा नियुक्त प्रवक्ता अब्दुल नफी टकोर ने पहले कहा था कि हमारे दलों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।

You may have missed