September 17, 2025

बेगूसराय में बारिश बनी मौत का कारण, वज्रपात से काम कर रहे किसान की गई जान, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में ठनका की चपेट में आने से खेत में मक्का तैयार कर रहे किसान की दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बता दे की घटना बखरी थाना क्षेत्र के बागवान पंचायत की है। वही मृत व्यक्ति की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 बागवान पंचायत के छिवारी गांव के रहने वाले स्वर्गीय बनारसी चौरसिया का पुत्र रमेश चौरसिया के रूप में की गई है। अपने खेत में मक्का तैयार कर रहा था। वही उसी दौरान अचानक तेज आंधी के साथ बारिश होने लगा। वही बारिश से बचने के लिए मृतक रमेश चौरसिया एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। उसी दौरान अचानक तेज बिजली गरजने लगी।

वही इस दौरान उसके शरीर पर ठनका गिर गया। ठनका गिरने के बाद रमेश चौरसिया के घटनास्थल पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मृतक परिजनों को दी। मौके पर परिजन पहुंचकर दहाड़ मार-मार कर रोने लगा। वही इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने बखरी थाने पुलिस को दी मौके पर बखरी थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कारवाई में जुटी हुई है। वही बताया जा रहा है कि मृतक रमेश चौरसिया पेशे से किसान था। वही खेती बारी कर पूरे परिवार को भरण पोषण करता था।

You may have missed