किशनगंज : BJP कोर कमिटी की बैठक में नहीं शामिल हुए बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह, कार्यक्रम स्थल के बाहर गाड़ी रोके जाने पर भड़के गिरिराज

किशनगंज। बिहार के किशनगंज के माता गुजरी यूनिवर्सिटी में BJP कोर कमिटी की बैठक चल रही है। इस बैठक में गिरिराज सिंह को छोड़ BJP के कई नेता शामिल हैं। बता दे की गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है। दरअसल BJP कोर कमिटी की बैठक में शामिल होने वाले नेताओं की गाड़ी को सुरक्षा कारणों को लेकर माता गुजरी यूनिवर्सिटी के बाहर ही रोक दिया गया। जहां गाड़ी से उतरकर BJP नेता पैदल ही कार्यक्रम स्थल तक गये। किसी भी नेता को इससे एतराज नहीं हुआ लेकिन गिरिराज सिंह इसे लेकर भड़क गये और कार्यक्रम स्थल से वापस सर्किट हाउस लौट गये। बता दे की किशनगंज में BJP कोर कमिटी की बैठक हो रही है। अमित शाह BJP नेताओं को संबोधित कर रहे हैं। इसे लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गयी।

वही कार्यक्रम स्थल से थोड़ा पहले ही BJP नेताओं की गाड़ी को रोका गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऐसा किया गया। किसी भी BJP नेता को इससे कोई एतराज नहीं हुआ लेकिन बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह इसे लेकर भड़क गये। वही उनकी गाड़ी को जब सुरक्षा में तैनात अधिकारी ने रोका तब वे भड़क गये और कहने लगे कि छोड़ दो जब तुम अंदर नहीं जाने दोगे तो हम नहीं जाएंगे अब हम सर्किट हाउस जाएंगे। वही सुरक्षा में तैनात अधिकारी ने कहा कि सर बगल में ही है तब गिरिराज बोले की हम नहीं जानते क्या एडमिस्ट्रेशन आप ही देखे हैं क्या जब अधिकारी ने कहा कि सबको मना किया गया है। ऐसा सुनते ही गिरिराज बोले कि मना है तो छोड़ देते है कह देंगे की एडमिनिस्ट्रेशन नहीं जाने दिया। इतना कह गिरिराज सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गये। वही इस दौरान मीडिया ने जब पूछा कि आखिर क्या नाराजगी है। मीडिया के इस सवाल का बिना कोई जवाब दिए गिरिराज सिंह सर्किट हाउस चले गये।