PATNA : बहाली की मांग को लेकर एसटीईटी अभ्यर्थियों ने सचिवालय का किया घेराव
पटना। राजधानी पटना में आज एसटीईटी अभ्यर्थियों ने सचिवालय का घेराव किया। अभ्यर्थी दोपहर 12 बजे के बाद घेराव करने पहुंच गए। उन्होंने अपनी मांग को लेकर आज सचिवालय का घेराव किया। उन्होंने मांग की है कि शत प्रतिशत एसटीईटी अंकों पर बहाली ली जाए। साथ ही वे 7वें चरण में मेरिट स्टूडेंट्स को वेटेज देने की मांग कर रहे हैं। एसटीईटी अभ्यर्थी लगातार अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करते नज़र आते हैं। कई बार पुलिस उन्हें खदेड़कर भगा देती है तो कभी वे बिना आश्वासन मिले ही चले जाते हैं। लेकिन, आज एक बार फिर एसटीईटी अभ्यर्थियों ने अपनी कमर कस ली। इस बार उन्होंने सचिवालय का घेराव किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि शत प्रतिशत एसटीईटी अंकों पर शिक्षकों की बहाली ली जाए। इसके अलावा उनकी मांग है कि 7वें चरण में मेरिट स्टूडेंट्स को वेटेज दिया जाए। इसी मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने आज सचिवालय का घेराव किया। अभ्यर्थी दोपहर 12 बजे के बाद घेराव करने पहुंचे थे।


