September 18, 2025

छपरा में मध्यप्रदेश से लाई जा रही 3.5 लाख की शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

छपरा। बिहार के सारण जिलें छपरा के मांझी में मध्यप्रदेश के ग्वालियर से समस्तीपुर ले जा रही लक्जरी कार को पकड़ा गया हैं। सोमवार को माँझी थाना पुलिस ने जांच के क्रम में जयप्रभा सेतु के चेकपोस्ट पर तीन तस्करों समेत शराब लदी कार बरामद किया। तस्करों ने पुलिस से बताया कि शराब लदी कार मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बिहार के समस्तीपुर जा रही थी। रूटिंग चेकिंग के तहत माँझी चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने कार को रोक कर जांच की। जांच के क्रम में तस्करों ने कार में शराब होने से इनकार किया। लेकिन कार सवार लोगो के गतिविधि से शक हुआ। जिसके बाद पुलिस सख्त रवैये में पूछताछ शुरू किया तो पुलिस की सख्ती के आगे टूट गए।

बताया जा रहा हैं की विशेष तहखाने को तोड़ कर पुलिस ने शराब बाहर निकाला। तस्करों ने कार की सीट के पीछे बने विशेष तहखाने में 15 पेटी अंग्रेजी शराब छुपा रखी थी।कार में सवार तीनो तस्कर क्रमशः भूपेन्द्र सिंह संजय बघेल तथा हनीफ खान ग्वालियर के निवासी बताये जाते हैं। तस्करो ने बताया कि बिहार में शराब बंदी के बाद मध्यप्रदेश को सप्लाई की जाने वाली शराब का विशेष मांग रहता है। अन्य शराब के तुलना में एमपी के शराब का मूल्य ज्यादा मिलता है। शराब तस्कर लक्जरी कार में विशेष तहखाना बनाकर शराब की तस्करी कर चुके है। पकड़ी गई 15 पेटी शराब का बिहार में बाज़ार मूल्य 3.5 लाख बताया जा रहा है। तस्कर इससे पूर्व भी बिहार के कई हिस्सों में शराब की आपूर्ति कर चुके है।

You may have missed