December 7, 2025

PATNA : पालीगंज में विधायक व अधिकारियों ने किया नहरों का सर्वेक्षण

पालीगंज। शनिवार को प्रखण्ड व अनुमंडल क्षेत्र से गुजरनेवाली नहरों का पालीगंज बिधायक व अधिकारियों ने सर्वेक्षण किया। जानकारी के अनुसार शनिवार को पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र से गुजरनेवाली मुड़िका नहर लाइन का विस्तृत दौरा कर स्थानीय विधायक डॉ. संदीप सौरभ के साथ नहर विभाग के आला अधिकारियों ने सर्वेक्षण किया। गौरतलब है कि सोन नहर परियोजना के मुड़िका लाइन और पालीगंज लाइन में पिछले कई वर्षों से अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच रहा है। वही इसे लेकर क्षेत्र के किसानों में भारी असंतोष है। जबकि बिहार विधानसभा में नहरों की उड़ाही और उसमें जल की उपलब्धता की माँग को लेकर पालीगंज विधायक संदीप सौरभ द्वारा 2 बार आवाज उठाई जा चुकी है। वही पिछले महीने इस मुद्दे पर किसानों ने पालीगंज अनुमंडल कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन भी किया था। वही 1 सितंबर को नहरों में पानी के सवाल पर स्थानीय विधायक ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर वार्ता की व ज्ञापन सौंपा।

वही मामले की गंभीरता देखते हुए मुख्यमंत्री ने अपने प्रधान सचिव से इसे तत्काल देखने और इसका समाधान करने को कहा। जिसपर सुनवाई करते हुए सोन नहर प्रमंडल के आला अधिकारियों की एक टीम ने विधायक संदीप सौरभ के साथ जरखा, पतौना, निरखपुर, मेरा, खानपुरा, सिकरिया, अकबरपुर तथा अरवल जिला के पाठकचक और नोनिया बिगहा के नहरों का दौरा किया। वही इस दौरान विधायक ने झुनाठी पुल स्थित लुआई नदी से खानपुरा नहर में पानी गिराने के लिए प्रस्ताव दिया, जिसका मुआयना भी किया गया। वही इस मामले में जल्द ही विभाग को प्रस्ताव बनाकर देने की बात हुई। वही विधायक संदीप सौरभ ने कहा है कि नहरों में पानी को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए वो कृतसंकल्प हैं और इस दिशा में संघर्ष और प्रयास लगातार जारी रहेगा।

You may have missed