September 18, 2025

PATNA : धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस का परिचालन अत्याधुनिक एलएचबी कोच से शुरू, यात्रा होगी अपेक्षाकृत अधिक संरक्षित, सुरक्षित और आरामदायक

पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की यात्रा को और भी सुरक्षित एवं आरामदायक बनाते हुए धनबाद और अलेप्पी के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 13351 धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस का परिचालन आज से पारंपरिक आईसीएफ कोच के बदले अत्याधुनिक एलएचबी कोच से प्रारंभ किया गया। अब यह गाड़ी पहले से अधिक स्पीड में चला करेगी। वही अब एलएचबी कोच यात्रियों को अपेक्षाकृत अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान कराता है। स्टेनलेस स्टील से निर्मित बेहतर आंतरिक सज्जा युक्त उच्च गति क्षमता वाले अत्याधुनिक एलएचबी कोच पारंपरिक कोच की तुलना में वजन में हल्के और मजबूत होते हैं। वही कोचों में आधुनिक सीबीसी कपलिंग लगे होने से संरक्षा में वृद्धि होती है। वही एंटी क्लाइम्बिंग विशेषताएं दुर्घटनाओं के दौरान उन्हें एक-दूसरे पर चढ़ने से रोकती हैं। वही कोच बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम व सस्पेंशन के साथ-साथ बेहतर आंतरिक सज्जा व शौचालय युक्त होते हैं। इसके फलस्वरूप एलएचबी कोच युक्त ट्रेनों से यात्रा अपेक्षाकृत अधिक संरक्षित, सुरक्षित व आरामदायक होती है।

You may have missed