PATNA : बीपीएससी कार्यालय के बाहर परसेंटेज सिस्टम के विरोध में आंदोलन कर रहें अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई छात्र घायल

पटना। बिहार की राजधानी पटना में आज पीटी की परीक्षा परसेंटेज सिस्टम के विरोध में आंदोलन कर रहें अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, इस कई लाठीचार्ज में कई छात्रों के घायल होने की खबर है। वही इसके साथ ही अभ्यर्थियों के नेता दिलीप कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिलीप ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। पिछले दिनों पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस और प्रशासन ने लाठीचार्ज किया था, जिसके बाद सियासी बवाल मच गया था। बताया जा रहा हैं की बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 67वीं परीक्षा में बदलाव किए जाने के विरोध में अभ्यर्थी बुधवार को सड़क पर उतर गए। अभ्यर्थी लगातार परसेंटेज सिस्टम और एक पाली में परीक्षा आयोजित कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। बीपीएससी ने पैटर्न में बदलाव कर दो पाली में परीक्षा को आयोजित करने की घोषणा की थी। प्रदर्शनकारी छात्र जब बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद भी वे नहीं माने तो पुलिस ने काबू में करने के लिए बल प्रयोग किया गया हैं।
शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर भी हुआ था हंगामा
वही इसके साथ ही बिहार के शिक्षक अभयर्थी भी सातवें चरण की बहाली शुरू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले दिनों उनकी शिक्षक अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस और प्रशासन की टीम ने लाठियां बरसाई थीं। इसके बाद जमकर सियासी हंगामा मचा। बीजेपी ने इस मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरा। अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए हैं इसके साथ-साथ शिक्षक अभ्यर्थिोयं ने नीतीश सरकार को 5 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है।

About Post Author

You may have missed