कार्तिक सिंह विवाद पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया, बोले- यह सब सरकार को बदनाम करने की साज़िश, कोर्ट का जो आदेश हो उसे मानेंगे

पटना। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कानून मंत्री कार्तिक कुमार सिंह पर लगे आरोपों को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है, विपक्ष का काम ही क्या है। वे लगतार हमें डिफेम करने की कोशिश कर रहे हैं। 15 अगस्त को हमनें बेरोज़गारी मिटाने के लिए बड़ा ऐलान किया था। हमनें 20 लाख रोज़गार देने की बात कही, जसिके बाद बीजेपी इनसिक्योर हो गई है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ये जांच का विषय है और हम कोर्ट के आदेश को मानेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमनें जनता के हित में जो इतना बड़ा ऐलान किया, उस पर बीजेपी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन हमें डिफेम करने के लिए विपक्ष हर संभव कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हम इन आरोपों से डरने वाले नहीं है। जानकारी के अनुसार, नए कानून मंत्री कार्तिक कुमार सिंह के खिलाफ किडनैपिंग मामले में कोर्ट के तरफ से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। अब इस पर लगातार सियासत हो रही है कि वारंट जारी होने के बावजूद उन्हें कैबिनेट में जगह कैसे दी गई। इस पर तेजस्वी यादव का साफ़ तौर पर कहना है कि सरकार को बदनाम करने के लिए साज़िश रची जा रही है।

About Post Author

You may have missed