PATNA : नीतीश कुमार ने किस मज़बूरी में आकर इन अपराधियों को मंत्री बनाया है ; सुशील कुमार मोदी 

पटना। बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार हो चूका है। वही सभी मंत्रियों को विभाग भी बांट दिए गए हैं, लेकिन अब इस पर पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने असंतोष जताया है। वही उन्होंने कहा है कि कैबिनेट के लगभग सभी मंत्री आपराधिक छवि से जुड़े हुए हैं। वही इनमें कई मंत्रियों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वही सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार के अंदर आज जो कैबिनेट का विस्तार हुआ है, जिनमें आपराधिक छवि के लोगों की भरमार है। वही उन्होंने कहा कि ये वही ललित यादव हैं, जिन्होंने एक दलित ट्रक ड्राइवर के पैर के नाख़ून उखाड़ दिए थे और इसके लिए उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था। वही इसके बाद उन्होंने मंत्री सुरेंद्र यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सुरेंद्र यादव पर 9 मुक़दमे चल रहे हैं।

यहां तक की उनपर यौन शोषण से जुड़ा मुकदमा भी चल रहा है। वही मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने किस मज़बूरी में आकर इन अपराधियों को मंत्री बनाया है, ये बात समझ नहीं आती है। वही सुशिल मोदी ने आगे कहा कि लोग इन मंत्रियों के नाम से भी डरते हैं। वही अब इन्ही लोग को कैबिनेट में जगह दे दी गई है। वही इसके अलावा सुशील मोदी ने जाती आधारित पद पर भी सवाल खड़ा किया है। वही उन्होंने कहा कि बिहार में जब हमारी सरकार थी तो हमनें अतिपिछड़ा समाज से रेनू देवी को डिप्टी सीएम बनाया था तो वहीं दूसरा डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद को बनाया गया था, लेकिन नई सरकार में किसी भी दलित या अतिपिछड़ा को डिप्टी सीएम नहीं बनाया गया है।

About Post Author

You may have missed