बिहार : ग्रामीणों ने भागलपुर में बंद पड़े आयुर्वेदिक अस्पताल को पुनः चालू करने की मांग, जिलाधिकारी ने दिया आदेश

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में नवगछिया के खगड़ा में स्थित वैकुंठ दातव्य आयुर्वेदिक चिकित्सालय लगभग 20 वर्षों से बंद पड़ा है। वही अस्पताल भवन परिसर की दीवारे जर्जर अवस्था में है। वही यहां न तो कोई डॉक्टर है और न ही कोई दवाइया है। वही ग्रामीणों ने इसे फिर से चालू करने के लिए DM को आवेदन दिया है। ग्रामीणों ने बताया की एक समय यह आयुर्वेदिक अस्पताल खगड़ा ही नहीं इसके आसपास के कई गांव के लोगों के लिए चिकित्सा का केंद्र हुआ करता था। परंतु आज सरकार और प्रशासन की बाट जोह रहा है। इस को लेकर खगड़ा गांव के दर्जनों लोग शुक्रवार को DM सुब्रत कुमार सेन के कार्यालय पहुंचकर अस्पताल के पुनः चालू करने को लेकर आवेदन दिया। वहीं DM सुब्रत कुमार सेन ने आश्वासन दिलाया है कि इस मामले को जल्द से जल्द देखा जाएगा और इस पर अमल किया जाएगा। इस काम के लिए ADM को आवेदन फॉरवर्ड कर दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह काम ADM के तहत होगा, 1 करोड़ से कम बजट का काम जिला परिषद करा सकता है, उस पर विचार किया जा रहा है। वहीं आवेदन देने आए ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द यह आयुर्वेदिक अस्पताल शुरू हो, जिससे आसपास के लोगों को फायदा मिल सके। वही ग्रामीणों में संजीव कुमार सिंह, अंजनी कुमार के अलावे दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।

About Post Author