January 30, 2026

PATNA : खगौल के युवा पत्रकार विशाल सिन्हा प्रकरण की न्यायायिक जांच की मांग बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से विशाल सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित

फुलवारीशरीफ पटना(अजीत)। बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के दक्षिणी मंदिरी स्थित कार्यालय में  आज पत्रकार विशाल सिन्हा  के असामयिक मौत पर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी। श्रद्धांजलि सभा में बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पटना के महासचिव मुकुंद कुमार सिंह ने कहा कि युवा पत्रकार विशाल सिन्हा  की मौत का सदमा हम सभी साथियों के लिए व्यथित करनेवाला है। एक संघर्षशील, ईमानदार पत्रकार का ऐसे चला जाना पत्रकारिता के लिए सचमुच अपूरणीय क्षति है। विशाल ने दानापुर इलाके में जनपक्षधर पत्रकारिता की थी। विशाल की मौत की  सरकार से न्यायिक जांच की भी मांग की गई। धर्मेंद्र कुमार, शशिभूषण कुमार,अनिल कुमार, सहित दर्जनों पत्रकारों ने विशाल सिन्हा को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

You may have missed