November 18, 2025

सिंगल यूज प्लास्टिक को कहें गुड बाय- रेणु देवी

पटना। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने सभी से प्रकृति संरक्षण का संकल्प लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी, जल, वायु को शुद्ध रखना हम सबकी जिम्मेवारी है। समय रहते यदि हम नहीं चेते तो यह ग्रह भी अन्य ग्रहों की तरह जीवनविहीन हो जाएगा। प्रकृति संरक्षण के लिए चलाए जा रहे “जल, जीवन और हरियाली” अभियान की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह अभियान माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच का परिणाम है, जिसकी पूरे देश में सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रकृति संरक्षण के लिए ही एक जुलाई से पूरे देश में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक लगाई गई है। बगैर जनसहयोग के यह रोक प्रभावी नहीं हो पाएगी। अतः सभी लोग सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग करना बंद कर दें।

 

 

You may have missed