November 17, 2025

बेगूसराय में गंगा में डूबने से 2 लोगों की गई जान, शव तलाश में जुटी, खोजबीन में जुटी एसडीआरएफ

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिलें गंगा नदी में डूबकर दो युवकों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, जिले के पुनर्वास में रहने वाले दो युवक गंगा नदी में स्नान करने गये थे। वहीं दोनों युवकों की ज्यादा गहराई में चले जाने से मौत हो गई। आसपास में मौजूद लोगों ने देखा तो दोनों युवकों को बचाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। इस हादसे की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस और अंचलाधिकारी ने एसडीआरएफ की टीम को दोनों युवकों को खोजने में लगा दिया है।

मृतक युवक की पहचान जिले के वार्ड नबर 8 निवासी श्याम सुंदर शाह के पुत्र सुकेश कुमार और रामाश्रय साह के पुत्र रामबाबू कुमार के रूप में की गई है। जिसके बाद परिजनों ने बताया कि दोनों युवक सोमवारी के अवसर पर गंगा स्नान करने के लिए गया हुआ था। नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में चला गया, जिससे दोनों युवकों की डूब जाने से मौत हो गई। वहीं आसपास में मौजूद लोगों ने बताया कि जब हमलोगों ने देखा कि दोनों युवक डूब रहे हैं तब उसी समय बचाने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका हैं।

You may have missed