मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में पॉकेटमारी करती तीन महिलाएं धराई, भीड़ ने जमकर पीटा

  • बाबा गरीबनाथ धाम में दूसरी सोमवारी पर उमड़े तिगुने श्रद्धालु, 4 घंटे पहले शुरू हुआ जलाभिषेक

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गरीबनाथ मंदिर से पाकेटमारी के आरोप में बिहार के सीवान जिले की तीन महिलाएं भीड़ के हत्थे चढ़ गई। बताते चले ली उग्र भीड़ ने तीनों महिलाओं को जमकर पीटा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ के चंगुल से तीनों महिलाओं को छुड़ाया और हिरासत में ले लिया। पिटाई की वजह से घायल हुई महिलाओं को इलाज के लिए पुलिस सदर अस्पताल ले गई। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से लगातार गरीबनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के चेन, पर्स और मोबाइल चोरी हो रही थी। CCTV फुटेज में महिलाएं चेन छीनते हुए दिख रही थीं। पूछताछ में महिलाओं ने पुलिस को बताया कि जलाभिषेक के लिए वो मंदिर आईं थी। वहीं दूसरी ओर आज सावन की दूसरी सोमवारी है। इस अवसर पर बोल बम के जयकारों से बिहार का मुजफ्फरपुर शहर गूंज रहा है। हर तरफ से भोले के भक्तों का जत्था बाबा गरीबनाथ मंदिर की ओर झूमते-नाचते बढ़ रहा है। इस दौरान रंग-बिरंगे फूलों से सजे व रोशनी से जगमग करते मंदिर प्रांगण की अद्भुत छंटा देखते बन रही है। पहली सोमवारी की तुलना में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या तीन गुनी है।

About Post Author

You may have missed