November 18, 2025

बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े तबातोड़़ किया फायरिंग , कार क्षतिग्रस्त , घटनास्थल से तीन खोखा बरामद

बिहटा। रविवार को बेखौफ अपराधियों ने जमकर फायरिंग की। इलाके में दहशत फैलाने को लेकर घर के बाहर लगे कार पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग की। इससे एक कार का शीशा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटनास्थल से तीन खोला मिला है। फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची बिहटा पुलिस ने घटनास्थल से 3 खोखा बरामद किया है। घटना के पीछे पुराना रंजिश बताई जा रही है। घटना पटना जिले के बिहटा-मनेर NH30 मुख्य मार्ग के पीताम्बरनगर स्थित अहिल्या कॉन्प्लेक्स की बताई जा रही है। यहां बदमाशों ने एक कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोली चलने की आवाज सुनकर लोगों को किसी बड़ी अनहोनी का अंदेशा लगा, लेकिन बाद में एक कार को क्षतिग्रस्त पाया गया। कहा जा रहा है कि बदमाश एक बाइक पर आए थे और उन्होंने इलाके में कई राउंड फायरिंग की. उनके निशाने पर कौन था और किसे डराने या नुकसान पहुँचाने की नियत से आए थे यह स्पष्ट नहीं है. फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

You may have missed