November 17, 2025

PATNA : अगमकुआं के ज्वेलरी दूकान को चोरों ने बनाया निशाना, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

पटना। बिहार की राजधानी पटना से एक ताज़ा मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, पटनासिटी के अगम कुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर इलाके में स्थित ज्वेलरी दुकान में चारो ने 70 हजार रुपए कैस, सोने और चांदी के आभूषण समेत 15 लाख रूपये कैश पर हाथ साफ़ कर दिया। वहीं, इस चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वही कैमरे में देखा जा सकता है कि चोर चुपके से दुकान में घुस जाता है। पड़ोस के दुकानदार ने पीड़ित को घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि दुकान का सटर तोड़ दिया गया है। सूचना मिलते ही दुकानदार भागते हुए दुकान के पास पहुंचा। दुर्भाग्यवश तब तक चोरों ने कीमती ज्वेलरी समेत 15 लाख रूपये उड़ा लिए थे। घटना के बाद पीड़ित दुकानदार अगमनकुआं थाने पहुंचा और चोरी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारो की पहचान करने जुट गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।

You may have missed