PATNA : पालीगंज के अधिकांश, नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही एमएसवाई कॉलेज में जुटने लगे छात्र

पालीगंज। राजधानी पटना के पालीगंज प्रखण्ड के सह अनुमंडल क्षेत्र के अधिकांस छात्रों की पसंद आज भी मगध यूनिवर्सिटी है। जिसके कारण करपी प्रखण्ड क्षेत्र के किंजर मिर्जापुर गांव स्थित मुंद्रिका सिंह यादव कॉलेज में स्नातक खण्ड प्रथम में नामांकन करने को लेकर शनिवार को छात्रों की भीड़ दिखाई दिया। जानकारी के अनुसार पालीगंज के सीमावर्ती क्षेत्र व करपी प्रखण्ड के किंजर मिर्जापुर गांव स्थित मुद्रिका सिंह महाविद्यालय का सम्बद्ध मगध यूनिवर्सिटी बोधगया से है। वही एमयू की ओर से जारी नोरिफिकेशन के तहत 20 जुलाई से सम्बद्ध महाविद्यालयों में बीए बीएस व बीकॉम के प्रथम खण्ड में ऑफलाइन नामांकन शुरू हो चुकी है। वही एमयू की सत्र बिलम्ब से चलने के कारण छात्र व छात्राएं एमयू से सम्बद्ध महाविद्यालयों में नामांकन कराने से विस्मित होते दिखाई पड़ रहे है। इसके बावजूद भी पालीगंज व आसपास के छात्रों के छात्रों की पसंद एमयू बनी हुई है। वही करपी प्रखण्ड के किंजर मिर्जापुर गांव स्थित एम एस वाई महाविद्यालय परिसर में शनिवार को नामांकन कराने को लेकर छात्रों की भीड़ दिखाई दिया। जिनमे ज्यादातर छात्र छात्राएं पालीगंज इलाके के थे। नामांकन के सम्बंध में महाविद्यालय के प्राचार्य अवधेश प्रसाद ने बताया कि नामांकन के लिए छात्रों को मैट्रिक इंटर के अंक प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की छाया प्रति, मैट्रिक का विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र की मूल प्रति सहित छात्र की नवीनतम फोटो जमा कराई जा रही है। साथ ही एससी, एसटी व महिला छात्रों की शुल्क माफ की जा रही है जिसके लिए महिला को छोड़ एससी एसटी का जाती प्रमाण पत्र जमा कराई जा रही है। वही कार्यालय सहायक अरुण कुमार ने बताया कि यहाँ छात्रों की सुविधाओं के लिए पुस्तकालय व प्रयोगशाला सहित अन्य सुविधाएं मौजूद है।

About Post Author

You may have missed