January 24, 2026

गया में सुरक्षाबलों ने दो कुख्यात नक्सलियों को किया गिरफ्तार, एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद

गया। बिहार के गया में पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस, एसटीएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के द्वारा इमामगंज प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र के पनवातांड के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान दो कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से पुलिस को एक एके-47 रायफल सहित 183 राउंड जिंदा कारतूस मिले है। इसके अलावा तीन मैगजीन, एक वॉकी टॉकी, एक डेटोनेटर, एक मैगजीन पाउच सहित अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार नक्सली श्रवण कुमार यादव और अनिल भारती शामिल हैं। श्रवण यादव गया जिले के मैगरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है जबकि अनिल भारती रोशन गंज थाना क्षेत्र का निवासी है।

वही इस मामले में गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नक्सल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों लुटुआ, इमामगंज, भदवर व मैगरा थाना क्षेत्रो में लगातार सफलता मिल रही है आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। लगातर एक महीने से गया और औरंगाबाद के सीमा क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और भारी मात्रा में असलहे बारूद आईडी एके-47 जैसे घातक हथियार भी बरामद कर रही है।

You may have missed