November 17, 2025

प्रदेश में 24 घटों में मिले 367 नए मरीज, अकेले पटना से 115 संक्रमितों की हुई पहचान

  • राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2600

पटना। प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 2600 तक पहुंच गए हैं। हर दिन एक लाख से अधिक लोगों के सैंपल का टेस्ट किया जा रहा है। सोमवार की शाम बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में बिहार में 367 नए मरीज मिले हैं। इसमें अकेले पटना से 115 मरीज हैं। हर दिन 33 से 34 जिलों में नए केस अब मिलने लगे हैं। आंकड़े बता रहे हैं कि बिहार में बीते कुछ दिनों में कितनी तेजी से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ी है। सबसे अधिक मरीज पटना से आ रहे हैं।

वही अररिया में 10, अरवल में एक, औरंगाबाद में पांच, बांका में 13, बेगूसराय में एक, भागलपुर में 32, भोजपुर में एक, दरभंगा में छह, पूर्वी चंपारण में एक, गया में 23 और गोपालगंज में एक नया मरीज मिला है। इसके अलावा बाकी जिलों की बात करें तो जमुई में चार, जहानाबाद में छह, कैमूर में 13, खगड़िया में 11, लखीसराय और मधेपुरा में एक-एक मरीज मिले हैं। इसके साथ ही मधुबनी में 31, मुंगेर में आठ, मुजफ्फरपुर में दो, नालंदा में तीन, पटना में 115, पूर्णिया में चार, रोहतास में दो, सहरसा में सात, समस्तीपुर में आठ, सारण में दो, शेखपुरा में दो, सीतामढ़ी में पांच, सीवान में छह, सुपौल में 35, वैशाली में चार, वेस्ट चंपारण में एक और बाकी दो सैंपल दूसरे राज्य का है जो पॉजिटिव है।

You may have missed