फतुहा में धूमधाम से मना बैंक आफ इंडिया का 114 वां स्थापना दिवस

फतुहा। प्रखंड के थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन रोड में बैंक आफ इंडिया के शाखा में धूमधाम के साथ बैंक आॅफ इंडिया का 114 वां स्थापना दिवस समारोह बैंक के वरीय शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार की अध्यक्षता में केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार ने ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा की जानकारी के साथ मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित ऋण योजनाओं की जानकारी देते हुये बताया कि आप कभी भी एटीएम कार्ड और पिन नंबर किसी अनजान व्यक्ति को नहीं बतायें नही तो आप लोग ठगी का शिकार हो सकते हैं। बैंककर्मी इस प्रकार की कोई सूचना अपने ग्राहक से नहीं मांगते हं इससे सर्तक रहने की जरूरत है। इसके साथ उन्होंने बताया कि वैसे ऋणी जिनका खाता एनपीए है उन्हें सम्मानजनक समझौते के तहत उनके खाते को पुनर्जीवित करने का सुनहरा अवसर बैंक द्वारा प्रदान किया गया है जिसका लाभ प्रत्येक ग्राहकों को उठाना है। इस मौके पर बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक खुशबू कुमारी,अमृता कुमारी, रीना कुमारी, ज्योति पटेल, निरंजन कुमार, विजय कुमार, अजय कुमार, ललित कुमार,उमेश सिंह कई लोग उपस्थित थे।

About Post Author